राम मंदिर पुजन मे नही बुलाया तो जान दे दुंगा : आजम खान
5 अगस्त को जो निर्धारित राम मंदिर भुमी पुजन का का कार्यक्रम रखा गया है उसमे प्रधानमंत्री से लेकर अनेक लोगों को निमंत्रण भेजा जा चुका है । आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आज अयोध्या आकर होने जा रहे कार्यक्रम का जायजा लिया ।
इसी बीच मुस्लिम कारसेवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राम भक्त आज़म खान निमंत्रण न मिलने से बडे आहात नजर आ रहे है । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है के अगर उनको राम मंदिर भूमि पुजन मे बुलाया नही गया तो वह सरयु मे जल समाधी लेकर अपनी जान दे देंगे ।
मेरे बिना यह कार्यक्रम अधूरा :
उन्होंने कहा है के, उनके बिना भुमी पुजन और अधिष्ठान कार्यक्रम अधुरा है । मुझे श्रीराम ने इसलिए ही बचा कर रखा के मै यह मंदिर पुजन कार्यक्रम मे भाग ले सकुं । वरना इससे अच्छा तो मेरे लिए मर जाना होगा । वरना यह सब पुुुरा के पुुुरा कार्यक्रम ही अधुरा है ।
5 अगस्त को जो निर्धारित राम मंदिर भुमी पुजन का का कार्यक्रम रखा गया है उसमे प्रधानमंत्री से लेकर अनेक लोगों को निमंत्रण भेजा जा चुका है । आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आज अयोध्या आकर होने जा रहे कार्यक्रम का जायजा लिया ।
इसी बीच मुस्लिम कारसेवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राम भक्त आज़म खान निमंत्रण न मिलने से बडे आहात नजर आ रहे है । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है के अगर उनको राम मंदिर भूमि पुजन मे बुलाया नही गया तो वह सरयु मे जल समाधी लेकर अपनी जान दे देंगे ।
मेरे बिना यह कार्यक्रम अधूरा :
उन्होंने कहा है के, उनके बिना भुमी पुजन और अधिष्ठान कार्यक्रम अधुरा है । मुझे श्रीराम ने इसलिए ही बचा कर रखा के मै यह मंदिर पुजन कार्यक्रम मे भाग ले सकुं । वरना इससे अच्छा तो मेरे लिए मर जाना होगा । वरना यह सब पुुुरा के पुुुरा कार्यक्रम ही अधुरा है ।
(अन्य महत्वपूर्ण खबरे पडने के लिए #होम बटन पर क्लिक करें)
[अपना इमेल सबमिट करे ताकी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ आपकों प्राप्त हो]
Tags
उत्तरप्रदेश