राजस्थान अपडेट, जानिए अशोक गहलोत राज्यपाल से फिर क्योँ मिलेंगे ?

                   (photo credit : india tv)

जिस तरह उच्च न्यायालय से लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सचिन पायलट के खेमे की तरफ आया है, उसको लेकर अशोक गहलोत खेमा सत्र बुलाकर अपना बहुमत साबित करने की कोशिश कर रहा है । इसी बिच कुछ घटनाएं हुई उसे देखते है ।

राज्यपाल कलराज मिश्र का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को खत :

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री से अशोक गहलोत से पत्र लिखकर कहा है के, मै इस सस मामले को पुरी तरह से जान कर कुछ विशेषज्ञों से बातचीत कर सकूँ, उससे पहले ही आप ने सार्वजनिक रूप से यह कह दिया के लोग राजभवन का घेराव करते है तो यह आपकी जिम्मेदारी नही होगी ।


विधायकों का राजभवन पर प्रदर्शन :

शुक्रवार के दिन सभी काँग्रेस सपोटर विधायक राजभवन पर धरना प्रदर्शन किया, राजभवन मे इसको लेकर जमकर हंगामा हुआ उसके बाद राज्यपाल ने उन्हें यह आश्वासन दिया के जो कुछ भी चिजें होगी वह सत्य और संविधान के और कानुन के मुताबिक होगी, इसमे कोनसा भी दबाव रखकर फैसला नही किया जाएगा ।

राजस्थान मंत्रीमंडल की बैठक :

शुक्रवार शाम 09 बजे शुरू हुई यह मिटिंग तकरीबन एक बजे आस-पास खत्म हुई । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर मंत्रिमंडल की बैठक हुई । इस बैठक मे सत्र बुलाने को लेकर देर रात तक चर्चा हुई जिस कारणों का हवाला राज्यपाल की और से दिया जा रहा था और राज्यपाल की और से खत लिखकर जो मुख्यमंत्री को सवाल पुछे जए उसपर और भी विचार किया गया ।


राहुल गाँधी ने इस विषय पर किया ट्विट :


राहुल गाँधी ने इस विषय पर ट्विटर पर ट्विट कर कहा है के, राजस्थान मे सरकार गिराने के लिए बीजेपी का षड्यंत्र साफ दिखाई दे रहा है, यह राजस्थान के आठ करोड़ लोगों का अपमान है । राज्यपाल को चाहिए के विधानसभा का सत्र बुलाकर सच्चाई बाहर लाना 
चाहिए ।

जयपुर मे बीजेपी के खिलाफ़ प्रदर्शन  :

जयपुर मे युवा काँग्रेस के कार्यकर्ता ओं ने अपने पार्टी कार्यालय मे बीजेपी के खिलाफ़ जमकर घोषणा-बाजी की और इसे सब मामले को लोकतंत्र की हत्या कहा ।


आज विधायक दल की बैठक :

जयपुर स्थित फाइव स्‍टार होटल फेयरमॉन्‍ट में पार्टी की विधायक दल की मीटिंग हुई और विधानसभा सत्र बुलाने के लिए मंत्रिमंडल की और से एक प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा जाए ऐसी चर्चा हुुई । 

आज शाम करिब चार बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा का सत्र बुलाने के विषय पर राज्यपाल से मिलने जाएँगे ।


कपिल सिब्बल ने क्या कहा : 

कपिल सिब्बल ने सचिन पायलट से यह कहा है के, 20-25 विधायक लेकर मुख्यमंत्री नही बना जा सकता, सचिन पायलट जनता के बिच पार्टी का तमाशा ना बनाएं । अगर आप बीजेपी मे शामिल नही हो रहे है तो हरियाणा मे जाकर पार्टी विरोधी गतिविधियों क्योँ कर रहे है ।


[ इस बारे मे आप क्या सोचते हमे कमेंट कर जरूर बताएं और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेअर करे । ]


एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद् आपकी राय महत्वपूर्ण है ।

और नया पुराने