NCP प्रमुख शरद पवार ने उठाए केंद्र के 20 लाख करोड़ के पैकेज पर सवाल, जानिए और क्या कहा उन्होंने ।

प्रधानमंत्री ने घोषित किया 20 लाख़ करोड़ का पैकेज किधर गुम हो गया : शरद् पवार 




नैशनल काँग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राजसभा सांसद एंव पुर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है ।
वह महाराष्ट्र के नासिक जिले के दौरे पर थे तब उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की ।


उन्होंने कहा के केंद्र ने बड़े ही ज़ोर-शोर से केंद्र सरकार ने 20 लाख़ करोड़ के पैकेज की घोषणा की लेकिन यह पैकेज राज्य मे कहीं पर भी दिख नही रहा ।

लाॅकडाउन के दरम्यान हर वर्ग के लोगों को आर्थिक रूप से जूझना पडा है । देश के गरीबों को भूखे रहकर दिन काटने पड़े । इसकी स्थिति और ना बढ़े इसलिए केंद्र सरकार ने 20 लाख कोटी का पैकेज तो घोषित किया लेकिन वह कहीं पर भी नजर नही आ रहा ।


उन्होंने देश के सद्य स्थिति पर भी अपनी चिंताओं को जाहिर किया है । उन्होंने कहा के महाराष्ट्र के बाद दिल्ली, कर्नाटक और तमिलनाडु मे भी हालात और बिगड़ रहे है । महाराष्ट्र मे मुंबई की स्थिति भी चिंताजनक है और विशेषज्ञ मुंबई की परिस्थिति और बिकट होने की बात कर रहे है, इसपर और काम किया जाएगा ऐसा उन्होंने कहा ।

औरंगाबाद, महाराष्ट्र मे NCP ने क्या कहा ?


शरद पवार जी ने आज औरंगाबाद, महाराष्ट्र का दौरा किया । उसमे मे महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, औरंगाबाद के पालकमंत्री सुभाष देसाई, औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलिल और अन्य जनप्रतिनिधि एंव प्रशासन के अधिकारी वर्ग उपस्थित थे । 




औरंगाबाद मे उन्होने कहा के केंद्र सरकार की राज्य सरकार को जो मदत आणि चाहिए थी वह नही आ रही है । अपने बलबुते पर औद्योगिक क्षेत्र को शुरवात कर कर हम राज्य की स्थिति मजबूत करने का प्रयास हम कर रहे है । 


(अन्य महत्वपूर्ण खबरे पडने के लिए होम बटन पर क्लिक करें)


[ आप खडे बोल से जुडने के अपने ईमेल से सबस्क्राईब किजीए ]

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद् आपकी राय महत्वपूर्ण है ।

और नया पुराने