चीन ने किया अमेरिका पर पलटवार, जानिए पुरा मामला

● चीन ने किया अमेरिका पर पलटवार, जानिए पुरा मामला




कोरोना ने जसबे अमेरिका मे पैर पसारे है तभी से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कभी कोरोना वायरस को चीनी वायरस कह देते है तो कभी WHO को चीन के लिए काम करने वाला संगठन करार देते है । हाल फिलहाल मे अमेरिका ने उइगर मुसलमानों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर 11 चीनी कंपनियों पर पाबंदियां लगाई थी और यह सब कोरोना वायरस की वजह से हो रहा है जोकी चायना ने कोरोना वायरस को बात बाकी दुनिया से छुपा कर रखी थी ।


चीन और अमेरिकी प्रत्यक्ष रूप से तो नही लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से अपनी-अपनी चाले चल रहें है । दो दिन पहले ही अमेरिका ने चीन से टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन शहर का चायना का वाणिज्य दूतावास बंद करने को कहा था इसपर चायना ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और अब चायना ने प्रतिशोध की भावना से चीन ने अमेरिका का चेंदुग स्थित वाणिज्य दूतावास बंद करने को कहा है ।


अभी इस दौरान कुछ छोटी खबरे भी बड़ा रूप धारण कर रही है, अमेरिका ने कुछ चीनी नागरिकों को अरेस्ट किया है ।

1 टिप्पणियाँ

धन्यवाद् आपकी राय महत्वपूर्ण है ।

और नया पुराने