यूपी के विधायक बेदी राम ने जूते से रगड़कर उखाड़ दी सड़क - खडे बोल

Latest

खडे बोल

HINDI NEWS | LATEST NEWS | BIG BREAKING NEWS |

शुक्रवार, 31 मार्च 2023

यूपी के विधायक बेदी राम ने जूते से रगड़कर उखाड़ दी सड़क

यूपी के विधायक बेदी राम ने जूते से रगड़कर उखाड़ दी सड़क






गाजीपुर : उत्‍तर प्रदेश के गाजीपुर के जखनियां से विधायक बेदी राम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक एक सड़क पर जूता रगड़ते नजर आ रहे हैं और जूता रगड़ने से सड़क उखड़ती दिख रही है । यह घटना 29 मार्च की बताई जा रही है ।

मामला जखनियां क्षेत्र के जंगीपुर-बहरियाबाद-यूसुफपुर को जोड़ने वाली सड़क का है, जो जंगीपुर को यूसुफ़पुर से जोड़ती है । करीब 4.5 किलोमीटर की इस सड़क को लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) द्वारा बनाया जा रहा है । करीब 1 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका था ।


इस बारे में विधायक बेदी राम ने बताया, "मैं अपने कार्यालय में बैठकर जनसमस्याओं को सुन रहा था । इसी दौरान मुझे घटिया सड़क निर्माण की बात पता चली, तो मैं मौके पर पहुंच गया । वहां पर पीडब्लूडी का कोई अधिकारी मौजूद नहीं था । मैंने ठेकेदार से इस बाबत पूछा और पीडब्लूडी के उच्चाधिकारियों से बात की ।

सड़क मानक के अनुरूप नहीं बनायी जा रही थी और ऐसा निर्माण हो रहा था कि वो 1 साल क्या 6 महीने भी नहीं चलती । इससे सरकार और मेरी दोनों की बदनामी होती । मैंने अपने क्षेत्र के लोगों से कह रखा है कि कहीं भी घटिया निर्माण दिखे, तो तुरंत मुझे अवगत करायें । ये बात मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने विधानसभा में कही थी और मैंने जब इस मानकविहीन निर्माण के बारे में सुना तो जाकर उसे रोका ।"


विधायक बेदी राम के वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़क पर पैर को रगड़ते हुए नजर आ रहें । जूते से रगड़ते ही सड़क टूटनी शुरू हो जाती है । इसके बाद वह कहते हैं- ऐसी सड़क बनती है ? कौन है इस सड़क का ठेकेदार? ये है सड़क की क्‍वालिटी? ये 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद् आपकी राय महत्वपूर्ण है ।