इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में दुखद हादसे में अब तक 35 लोंगो की मौत हो चुकी है । गुरुवार को राम नवमी के अवसर पर बेलेश्वर महादेव मंदिर में एक बावड़ी की छत ढह गई थी ।
Stepwell collapse at Indore temple | Death toll rises to 35
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 31, 2023
18 people were admitted to the hospital, out of which 2 people have been discharged. 35 people died. One person is still missing. Army, NDRF & SDRF teams are conducting search & rescue operation: Indore Collector Dr… pic.twitter.com/3Ff6VzAkXs
राम नवमी के कारण मंदिर मे भीड बहोत थी । मंदिर में दर्शन हेतु गए भाविकों के साथ दुर्भाग्यपूर्ण हादसा पेश आया । मीडीया रिपोर्ट्स अनुसार, अब तक 35 लोगों की मृत्यु हो चुकी है ।
बचाव कार्य में एक बडी दिक़्क़त ये भी आ रही है कि जिस बावड़ी की छत ढही और लोग उसमें जाकर गिरे, उसका पानी पहले निकालना पड़ता है, मगर कुछ घंटों के भीतर ये पानी फिर से भरने लगता है ।
गुरुवार को बावड़ी (कुएं) से 14 लोगों के शव निकाले गए थे । गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह तक 20 और लोगों के शव निकाले गए हैं
राहत और बचाव अभियान अब भी जारी है. बचाव कार्य में एनडीआरएफ़ के 140 बचावकर्मी जुटे हैं. सेना भी मौक़े पर मौजूद है और लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है । गुरुवार देर शाम तक बावड़ी से 18 लोगों को बचाया भी गया है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
एक चश्मदीद ने बताया कि हादसा इतनी तेज़ी से हुआ कि संभलने का मौक़ा तक नहीं मिला ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
धन्यवाद् आपकी राय महत्वपूर्ण है ।