दो थप्पड़ मारूंगा": केंद्रीय मंत्री ने ऑक्सीजन की मांग कर रहे शख्स को दिया ये जवाब

दो थप्पड़ मारूंगा": केंद्रीय मंत्री ने ऑक्सीजन की मांग कर रहे शख्स को दिया ये जवाब





देश कोरोनावायरस के रिकॉर्ड मरीजों के बीच ऑक्सीजन का संकट (Oxygen) तो झेल ही रहा है, इस बीच सरकार के मंत्रियों के संवेदनहीन बयान भी लोगों का दर्द और बढ़ा रहे हैं । ऐसा ही कुछ कर्नाटक में देखने को मिला जब केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल (Union Minister Prahlad Patel) ने ऑक्सीजन को लेकर सवाल कर रहे एक युवक तो दो थप्पड़ मारने की बात कह डाली ।गौरतलब है कि एमपी, महाराष्ट्र ही नहीं यूपी और दिल्ली में भी कोरोना के मरीज ऑक्सीजन का भारी संकट झेल रहे हैं । मरीज के रिश्तेदार ऑक्सीजन प्लांट के बाहर 24-48 घंटे से लाइन लगाकर खड़े हैं, ताकि उन्हें अपनों को बचाने के लिए ऑक्सीजन मिल जाए ।

शिकायत पर नाराज मंत्री ने कहा, ऐसे बोलेगा तो अभी दो खाएगा । इस पर युवक ने कहा, हम खाएंगे सर, मेरी मां यहां पड़ी है । इस पर संभले मंत्री ने पूछा, क्या तुम्हें किसी ने ऑक्सीजन सिलेंडर देने से मना किया । इस पर वह शख्स बोला, हां इनकार किया गया है । सिर्फ 5 मिनट के लिए ऑक्सीजन दी गई है । अगर ऑक्सीजन का इंतजाम नहीं हो पा रहा है तो अस्पताल मना कर दे ।


इस घटना से ऐसा लगता है, केंद्रीय मंत्री को लोगों की भावना/परेशानी से कुछ लेना देना नही है । वह सोचते है उनसे कोई सवाल ही नही पुछा जाए । अगर इसी जगहा पर कोई अन्य घटना होती तो उसे एक अलग ही ढंग से मंत्रीजी जवाब देते । ख़ैर, लोग भी यही चाहता रहे है के, कोई उनके नेता से सवाल ही नही पुछे ।अगर सवाल पुछा जाए तो अब नेताओं के साथ उनके कार्यकर्ताओं को भी ठेस पहुंच रही है । और आम आदमी अब पार्टीयों का कार्यकर्ता बन चुका है ।

जब आप इतने उंचे पद पर काबिज हो, तब आम जनता यह आस लगाए हुए आप के पास आती है के, कुछ-न-कुछ सहायता आप के पास से मिलेगी । लेकिन ऐसे वक्त में हमे लगता है के आप भी बेबस है या बस कठपुतली है ।


ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई और उसकी उपलब्‍धता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उच्‍चस्‍तरीय बैठक की । बैठक में ऑक्‍सीजन सप्‍लाई की उपलब्‍धता बढ़ाने के तरीकों और साधने पर चर्चा की गई । इस मौके पर अधिकारियों ने पीएम को पिछले कुछ सप्‍ताहों में ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई में सुधार के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी । 

पीएम ने इस दौरान ऑक्‍सीजन का उत्‍पादन बढ़ाने, ऑक्‍सीजन आपूर्ति की गति में तेजी लाने और इनावेटिक तरीकों से हेल्‍थ फेसिलिटी को ऑक्‍सीजन सपोर्ट मुहैया कराने जैसे पहलुओं पर तत्‍परता से काम करने की जरूरत बताई ।

●●●


नोट : यह आर्टिकल NDTV INDIA से कुछ बदलाव/अपडेट के साथ पब्लिश किया गया है । इस आर्टिकल का मुख्य सोर्स/कंटेट NDTV INDIA है ।

आर्टीकल लिंक : https://ndtv.in/india-news/two-slaps-union-minister-gives-this-answer-to-a-person-who-is-seeking-oxygen-2419779

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद् आपकी राय महत्वपूर्ण है ।

और नया पुराने