दिल्ली में कई जगह बवाल, ट्रैक्टर लेकर लाल किले पहुंचे किसान

दिल्ली में कई जगह बवाल, ट्रैक्टर लेकर लाल किले पहुंचे किसान 


     image source : Twitter | image by : ANI

किसानों का एक समूह ट्रैक्टर लेकर लाल किले में घुस गया है । रिपोर्ट्स की माने तो तकरीबन 20-25 ट्रैक्टर लाल किले के अंदर दाखिल हुए है । दिल्ली पुलिस किसानों के इस समुह को रोकने में नाकाम साबित हुई है । इस प्रदर्शन ने कई जगहों पर उग्र अवतार धारण किया है ।  किसानों के साथ पुलिस वाले भी जख्मी हुए है । 


किसानों के ट्रैक्टर मार्च में बवाल | पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें और शेयर करे

किसानों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए ग्रीन लाइन मेट्रो के सभी स्टेशनों को बंद कर दिया गया है ।  इसके अलावा, समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18-19, हैदरपुर बादली मोड़, जहांगीरपुरी, आदर्श नगर, आज़ादपुर, मॉडल टाउन, जीटीबी नगर, विश्वविद्यालय, विधानसभा और सिविल लाइन्स को भी बंद रखा गया है । इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन, आईटीओ को भी बंद कर दिया गया है ।


जानकारी के मुताबिक, आईटीओ (ITO) पर अब हालात काबू में आ गए हैं. किसान ट्रैक्टर लेकर आईटीओ से रेड फोर्ट की तरफ रवाना हो रहे हैं ।

सिंघु, टिकरी और रेवाड़ी और दिल्ली कुछ अन्य सीमाओं पर तनाव है जहाँ बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टरों के साथ मौजूद हैं ।


लाल किले के अंदर घुसे हुए किसानों ने जमकर नारेबाजी करते हुए अपने झंडे के साथ तिरंगे को भी फहराया ।





(अपडेट के लिए इस पेज को पुनः रिफ्रेश/लिंक पर दोबारा आए )

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद् आपकी राय महत्वपूर्ण है ।

और नया पुराने