कर्नाटक से बकरीद ईद के बारे मे बडी खबर


              


देश मे कोरोना का प्रकोप देखते राज्य सरकारें अनेक आने वाले सभी त्योहारों पर कुछ अपने-अपने तौर पर नियम बना रही है । अभी मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार बकरीद ईद कुछ ही दिन मे आने वाली है । इस पर कर्नाटक सरकार की और से बकरीद ईद के लिए गाइडलाइन तैयार की गई है ।

कर्नाटक सरकार की और से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, एक जगह पर भीड़ इकठ्ठा कर नमाज पढ़ने पर पाबंदी लगा दी है । बकरीद ईद के मौके पर मस्जिद मे 50 लोगों की बैच बनाकर नमाज अदा करने को कहा गया है । साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल करते हुए मास्क पहनना और एक-दूसरे से दुरी रखने को कहा गया है । और वरिष्ठ नागरिक, बिमार लोगों को घर से साहर निकलने को मना किया है । 

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद् आपकी राय महत्वपूर्ण है ।

और नया पुराने