नूंह में आठ अगस्त तक बंद रहेगा इंटरनेट



नई दिल्ली : हरियाणा में नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद इंटरनेट बंद कर दिया गया था । अब इंटरनेट पर यह पाबंदी आठ अगस्त तक जारी रखने का फैसला राज्य सरकार ने लिया है ।

नूंह के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क एसएमएस और सभी डोंगल सेवाओं आदि का निलंबन 8 अगस्त 2023 तक बढ़ा दिया गया है ।"

वहीं विपक्षी दल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि, राज्य सरकार हिंसा से निपटने के पुरी तरह से नाकाम साबित हुई है ।

वहीं दूसरी तरफ हिंसा के अभियुक्तों की धर-पकड़ जारी है । शनिवार को स्थानीय प्रशासन ने हिंसा में संलिप्त लोगों के घरों और दुकानों पर भी बुलडोजर चलाने का काम किया है ।

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद् आपकी राय महत्वपूर्ण है ।

और नया पुराने