समंदर में असाधारण गहराई में तैरती मछली - खडे बोल

Latest

खडे बोल

HINDI NEWS | LATEST NEWS | BIG BREAKING NEWS |

रविवार, 2 अप्रैल 2023

समंदर में असाधारण गहराई में तैरती मछली

समंदर में असाधारण गहराई में तैरती मछली





जापान में वैज्ञानिकों ने समुद्र के अंदर एक असाधारण गहराई में तैरती हुई मछली का वीडियो लैंडर ने बनाया
 है ।

ये मछली स्यूडोसिपारिस जीनस प्रजाति की एक स्नेलफ़िश है । इसे समुद्र में 8 हज़ार 336 मीटर के गहराई में (27,349 फ़ीट) तैरते हुए पाया गया था ।

इस मछली का वीडियो एक स्वचालित "लैंडर" से बना, जिसे दक्षिणी जापान के इज़ु-ओगसवारा में छोड़ा गया था ।

वैज्ञानिकों ने बताया कि कोई मछली अधिकतम जितनी गहराई में ज़िंदा रह सकती है, ये मछली उतनी ही गहराई में तैर रही थी ।

इससे पहले कोई मछली 8,178 मीटर की गहराई में तैरती पाई नही गई थी । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद् आपकी राय महत्वपूर्ण है ।