जापान में वैज्ञानिकों ने समुद्र के अंदर एक असाधारण गहराई में तैरती हुई मछली का वीडियो लैंडर ने बनाया
है ।
ये मछली स्यूडोसिपारिस जीनस प्रजाति की एक स्नेलफ़िश है । इसे समुद्र में 8 हज़ार 336 मीटर के गहराई में (27,349 फ़ीट) तैरते हुए पाया गया था ।
इस मछली का वीडियो एक स्वचालित "लैंडर" से बना, जिसे दक्षिणी जापान के इज़ु-ओगसवारा में छोड़ा गया था ।
वैज्ञानिकों ने बताया कि कोई मछली अधिकतम जितनी गहराई में ज़िंदा रह सकती है, ये मछली उतनी ही गहराई में तैर रही थी ।
इससे पहले कोई मछली 8,178 मीटर की गहराई में तैरती पाई नही गई थी ।
ये मछली स्यूडोसिपारिस जीनस प्रजाति की एक स्नेलफ़िश है । इसे समुद्र में 8 हज़ार 336 मीटर के गहराई में (27,349 फ़ीट) तैरते हुए पाया गया था ।
इस मछली का वीडियो एक स्वचालित "लैंडर" से बना, जिसे दक्षिणी जापान के इज़ु-ओगसवारा में छोड़ा गया था ।
वैज्ञानिकों ने बताया कि कोई मछली अधिकतम जितनी गहराई में ज़िंदा रह सकती है, ये मछली उतनी ही गहराई में तैर रही थी ।
इससे पहले कोई मछली 8,178 मीटर की गहराई में तैरती पाई नही गई थी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
धन्यवाद् आपकी राय महत्वपूर्ण है ।