समंदर में असाधारण गहराई में तैरती मछली

समंदर में असाधारण गहराई में तैरती मछली





जापान में वैज्ञानिकों ने समुद्र के अंदर एक असाधारण गहराई में तैरती हुई मछली का वीडियो लैंडर ने बनाया
 है ।

ये मछली स्यूडोसिपारिस जीनस प्रजाति की एक स्नेलफ़िश है । इसे समुद्र में 8 हज़ार 336 मीटर के गहराई में (27,349 फ़ीट) तैरते हुए पाया गया था ।

इस मछली का वीडियो एक स्वचालित "लैंडर" से बना, जिसे दक्षिणी जापान के इज़ु-ओगसवारा में छोड़ा गया था ।

वैज्ञानिकों ने बताया कि कोई मछली अधिकतम जितनी गहराई में ज़िंदा रह सकती है, ये मछली उतनी ही गहराई में तैर रही थी ।

इससे पहले कोई मछली 8,178 मीटर की गहराई में तैरती पाई नही गई थी । 

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद् आपकी राय महत्वपूर्ण है ।

और नया पुराने