दिल्ली अस्पताल गेट पर पुलिस से भिड़े शहाबुद्दीन समर्थक :
आरजेडी के पुर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का दो दिन पहले निधन हो चुका है । उनके शव को सिवान ले जाने के लिए उनके समर्थक दिल्ली अस्पताल गेट पर पुलिस से भिड़ गए है । उनके समर्थकों ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं । उनके समर्थक अब इस मामले में जाँच की माँग कर रहे है ।
उनके समर्थक उनके शव को सिवान ले जाने पर अडे हुए है । वह कह रहे है की, उनके मृत के लिए कोई भी राजनीतिक मृत नही मिल रही है । एआयएमआयएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी इस बारे में आवाज उठा चुके है । मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा भी दो दिन से अपने पिता का शव सिवान ले जाने के लिए कोर्ट और अन्य जगहों की चक्करें का रहे है ।
शहाबुद्दीन समर्थकों ने प्रशासन लगाए गंभीर आरोप :
शहाबुद्दीन समर्थक तिहाड प्रशासन पर मोहम्मद शहाबुद्दीन के हत्या का आरोप लगा रहे है । और खास कर इन मामलों में कोई भी सहायता न करने पर तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी आरजेडी पर भी गुस्साए हुए है ।
● मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है की, मोहम्मद शहाबुद्दीन का दिल्ली गेट कब्रिस्तान में दफनाया गया ।
(अपडेट : 08:00 PM)
असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा :
कम से कम उनके ग़मज़दा घर वालों को उनके आख़री रूसूमात उनके हिसाब से करने से तो नहीं रोका जाना चाहिए । ज़ाहिर सी बात है कि वो COVID-19 के तमाम एहतियाती तदाबीर पर अमल करेंगे ।
कम से कम उनके ग़मज़दा घर वालों को उनके आख़री रूसूमात उनके हिसाब से करने से तो नहीं रोका जाना चाहिए। ज़ाहिर सी बात है कि वो COVID-19 के तमाम एहतियाती तदाबीर पर अमल करेंगे। 2/2
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 3, 2021
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अमित शाह को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा की,
मरहूम शहाबुद्दीन साहब के घर वाले उनकी तदफ़ीन सिवान में करना चाहते हैं । अधिकारी इसकी इजाज़त नहीं दे रहे हैं और उनकी मय्यत को घर वालों के हवाले नहीं कर रहे हैं । शहाबुद्दीन साहब का ठीक से इलाज नहीं हुआ था । उन्हें एक COVID-19 के मरीज़ के साथ रखा गया था ।
मरहूम शहाबुद्दीन साहब के घर वाले उनकी तदफ़ीन सिवान में करना चाहते हैं।अधिकारी इसकी इजाज़त नहीं दे रहे हैं और उनकी मय्यत को घर वालों के हवाले नहीं कर रहे हैं। शहाबुद्दीन साहब का ठीक से इलाज नहीं हुआ था। उन्हें एक COVID-19 के मरीज़ के साथ रखा गया था।@AmitShah 1/2
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 3, 2021
एआयएमआयएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरूल इमान ने विडियो जारी कर कहा की, हम मोहम्मद शहाबुद्दीन के परिवार वालों के साथ है ।
हम सब मरहूम शहाबुद्दीन साहब के परिवार वालों के साथ हैं। #JusticeForShahabuddin @asadowaisi pic.twitter.com/FtjLtypcmR
— Syed Ruknuddin Ahmad - MLA (@Syed_Ruknuddin5) May 3, 2021
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
धन्यवाद् आपकी राय महत्वपूर्ण है ।