कर्नाटक के सरकारी अस्पताल में दो घंटे के भीतर 24 मरीज़ों की मौत ; वजह ऑक्सीजन

कर्नाटक के सरकारी अस्पताल में दो घंटे के भीतर  24 मरीज़ों की मौत ; वजह ऑक्सीजन




चामराजनगर : कर्नाटक के चामराजनगर में सरकारी अस्पताल में रविवार को ऑक्सीजन की कमी के कारण 23 कोवीड-19 मरीजों और एक(01) किसी अन्य बीमारी के कारण ऑक्सीजन सपोर्ट  मरीज की जान चली गई है ।


कुल 24 मरीजों को ऑक्सीजन के कमी के कारण जान गंवान पडा ।


मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इस अस्पताल में पड़ोस के मैसूर जिले से ऑक्सीजन की सप्लाई होती थी, रविवार को यह सप्लाई कुछ कारणों से नहीं हो पाई जिसकी वजह से ऑक्सीजन का प्रेशर कम हो गया और मरीजों की मौत हो गई ।  सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं । वहीं अस्पताल के बाहर भारी संख्या में मृत मरीजों के परिजन एकत्रित हो गए हैं । लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है ।




इस घटना के बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है । विपक्षी दल कांग्रेस ने इस पूरे मुद्दे को उठाते हुए येदियुरप्पा पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि कोविड को लेकर सरकार के पास कोई प्लानिंग नहीं है ।

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद् आपकी राय महत्वपूर्ण है ।

और नया पुराने