देश में कोरोना का तांडव ; जानिए राज्यों के अनुसार हालात

देश में कोरोना का तांडव ; जानिए राज्यों के अनुसार हालात :


   Image source : google | image by : TOI



पिछले 24 घंटों में 1.60 लाख नए मामले, 880 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 1.60 लाख से अधिक नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1.36 करोड़ के पार पहुंच गया है । विभिन्न राज्यों की ओर से सोमवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस दौरान देश में 1,60,694 नए मामले दर्ज किए गए ।

कोरोना संक्रमण के बिगड़ते हालातों के बीच देश को एक और वैक्सीन के रुप में थोड़ी राहत जरूर मिली है । मंगलवार को कोविड रोधी टीके ‘SPUTNIK V' को भारत के औषधि महानियंत्रक (DGCI) से मंजूरी मिल गई । ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के वी.जी. सोमानी ने यह मंज़ूरी दी है । देश में आपात इस्तेमाल के लिए इस टीके का रूस से आयात किया जाएगा । बताते चलें कि देश में भारत बायोटेक के ‘कोवैक्सीन' और सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रोजेनेका के ‘कोविशील्ड' टीके को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है ।


भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद
(ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,92,07,108 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,00,122 सैंपल कल टेस्ट किए गए ।

भारत में अबतक कुल 10,85,33,085 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है ।


आंकड़ों पर एक नजर :


भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID19) के  1,61,736 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,36,89,453  हुई। 879 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,71,058हो गई है।

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 12,64,698 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,22,53,697 है ।



महाराष्ट्र :


महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 51,751 नए कोविड-19 मामले सामने आए है। 52,312 रिकवरी और 258 मौतें दर्ज़ की गई ।

कुल मामले : 34,58,996
कुल रिकवरी : 28,34,473
मृत्यु : 58,245
सक्रिय मामले : 564746





A) मुंबई :


मुंबई में 6905 कोरोना (COVID19) नए मामले सामने आए है, 9037 रिकवरी और 43 मौतें दर्ज़ की गई हैं ।

कुल मामले : 5,27,119
कुल रिकवरी : 4,23,678
मृत्यु : 1,20,060
सक्रिय मामले : 90,267




B) पुणे :


महाराष्ट्र के पुणे जिले में पिछले 24 घंटों में 9,621 नए कोविड मामले, 8,151 रिकवरी और 86 मौतें दर्ज़ की गई हैं ।

सक्रिय मामले : 99,806
कुल मामले : 6,58,014
कुल रिकवरी : 5,47,581
मृत्यु : 10,796

(Source : ANI )

गुजरात :


गुजरात में पिछले 24 घंटों में 6,021 नए कोविड मामले सामने आए है, 2,854 रिकवरी और 55 मौतें दर्ज़ की गई ।

कुल मामले : 3,53,516
कुल रिकवरी : 3,17,981
सक्रिय मामले : 30,680
मृत्यु : 4,855

कुल वैक्सीन डोज़ : 93,50,045

(Source : ANI )




मध्य प्रदेश :


मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में सोमवार कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जाने के बाद प्रशासन ने यहां सात दिन के 'कोरोना कर्फ्यू' की घोषणा की है । यहां 12 अप्रैल रात 9.00 बजे से लेकर 19 अप्रैल सवेरे 6 बजे तक 'कोरोना कर्फ्यू' लागू रहेगा ।


दिल्ली :


दिल्ली में पिछले 24 घंटे में  11,491 नए कोविड मामले सामने आए है और 72 मौत दर्ज़ की गई हैं । सक्रिय मामलों की संख्या 38095 हो गई है ।



आंध्र प्रदेश :


आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 3,263 नए  कोविड-19 (COVID19) मामले सामने आए है, 11 मौतें और 1,091 रिकवरी दर्ज़ की गई हैं ।

सक्रिय मामले : 23,115
मृत्यु : 7,311
कुल मामले : 9,28,664
कुल रिकवरी : 8,98,238




कर्नाटक :



कर्नाटक में 9,579 नए COVID19 मामले सामने आए है, 2,767 डिस्चार्ज और 52 मौतें दर्ज़ की गई ।

कुल मामले : 10,74,869
कुल डिस्चार्ज : 9,85,924
सक्रिय मामले : 75,985
कुल मौतें : 12,941




तमिलनाडु :


तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 6711 नए कोविड-19 (COVID19) मामले, 2339 रिकवरी और 19 मौतें दर्ज़ की गई हैं ।

कुल मामले : 9,40,145
कुल रिकवरी : 8,80,910
मृत्यु : 12,927
सक्रिय मामले: 46,308





उत्तर प्रदेश :


उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 13,685 नए कोविड-19 मामले सामने आए है, 3197 रिकवरी और 72 मौतें दर्ज़ की गई हैं ।

कुल रिकवरी : 6,14,819
मृत्यु : 9224
सक्रिय मामले : 81,576







कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते मामलों के चलते देश की मौजूदा स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है ।


 

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद् आपकी राय महत्वपूर्ण है ।

और नया पुराने