शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राऊत के पत्नी को ईडी ने भेजा नोटिस

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राऊत के पत्नी को ईडी ने भेजा नोटिस 



महाराष्ट्र  : खडे बोल 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की और से शिवसेना के वरिष्ठ नेता तथा राज्यसभा सांसद संजय राऊत के पत्नी वर्षा राऊत को नोटिस भेजा गया है । 29 दिसम्बर को उन्हें पूछ-ताछ के लिए बुलाया गया है ।

मिडिया रिपोर्ट्स अनुसार, पीएमसी बैंक घोटाले के जांच के मामले में इन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया है । कुछ दिन पहले ही संजय राऊत के करीबी प्रवीण राऊत को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था और प्रवीण राऊत के अकाउंट से वर्षा राऊत के अकाउंट में कुछ ट्रांजैक्शन हुए थे, अब इसी आधार पर ईडी जानकारी जुटाना चाहती है । 




अपडेट :  08 :16

संजय राऊत ने इस विषय पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा के अबतक कोई भी नोटिस उनको प्रवर्तन निदेशालय की और से प्राप्त नही हुई है । जब भी इस प्रकार की नोटिस उनको मिलेगी वह प्रेस कांफ्रेंस के जरिए सब मामला जनता और मिडिया को बताएंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद् आपकी राय महत्वपूर्ण है ।

और नया पुराने