दुबई से कालीकट एअरपोर्ट पर आ रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट और अन्य दो प्रवासीयों की मौत

दुबई से कालीकट एअरपोर्ट पर आ रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट और अन्य दो प्रवासीयों की मौत  !

       photo credit  : News18lokmat.com 

मिडिया रिपोर्ट्स अनुसार दुबई से कालीकट एअरपोर्ट पर आ रहा विमान जिसमे चालक दल सहित 191 यात्रि सवार थे ।

अभी मिली जानकारी अनुसार Dubai-Kozhokode flight X1344, फ्लाइट के पायलट और दो पैसेंजर के मौत की खबर आ रही है । तकरीबन 24 एम्बुलेंस और अग्नि शामक दव की वाहने तैनात कर दी गई है । केरला पुलिस अनुसार 35 जख्मी लोगों को अस्पतालों मे पहुंचाया गया है और मौके वर रेस्क्यू आपरेशन चालु है ।


अपडेट : 
10 : 30

यह विमान वंदे भारत मिशन की तहद दुबई से केरल के कोझीकोड एअरपोर्ट पर ला रहा था । DGCA के अनुसार भारी बारिश के कारण यह विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया है । इसमे 6 क्रु मेंबर के साथ 189 प्रवासी सफर कर रहे थे । हादसा इतना भयंकर था के विमान के दो टुकड़े हो गए । बचाव कार्य के लिए NDRF के पचास जवान रवाना हो चुके है ।

सरकार की ओर से अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0543090572, 0543090572, 0543090575 यह तीन नंबर जारी किए गए है ।


अपडेट :
11:00

अभी प्राप्त हुई जानकारी अनुसार केरल के कोझीकोड एअरपोर्ट पर दुर्घटना ग्रस्त हुए विमान हादसे मे मरने वालोँ की संख्या बढ़कर 14 हो गई है । तकरीबन 25 लोग गंभीर बताएं जा रहे है । अन्य लोग घायल हुए है ।


एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद् आपकी राय महत्वपूर्ण है ।

और नया पुराने