राजस्थान सियासी नाटक : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साबित किया बहुमत

राजस्थान सियासी नाटक : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साबित किया बहुमत 

            photo credit : latestlee.com

कुछ दिनों से राजस्थान को लेकर कयासों की बाढ़ आयी हुई थी । कोई कह रहा था के सचिन पायलट, ज्योतीरादित्य सिंधिया के रास्ते पर चलकर राजस्थान मे भारतीय जनता पार्टी की सत्ता स्थापित करेंगे । लेकिन उन सभी कयास का आज गलत साबीत हुए है । राजस्थान का सियासी नाटक अब खत्म हो चुका है और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा मे अपना बहुमत सिद्ध किया है ।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार सचिन पायलट की वापसी से अशोक गहलोत खेमे के विधायक खुश नही है । लेकिन अब मजबूरी सही ! राहुल गाँधी से मिलने के बाद सचिन पायलट ने फिरसे अशोक गहलोत सरकार को अपना सपोर्ट दिया है ।

अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ खुली बगावत करने वाले पूर्व पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और विधायक भंवरलाल शर्मा के निलंबन को कांग्रेस पार्टी ने वापस ले लिया है । लगभग एक महिने से ज्यादा चल रही सियासी खींचतान अभी के लिए तो टल गई है !


(चर्चित खबर)




एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद् आपकी राय महत्वपूर्ण है ।

और नया पुराने