इम्तियाज जलिल का काम बोलता है !





पुरी दुनिया मे कोरोना वायरस इस महामारी का प्रकोप फ़ैला हुआ है । ऐसे मे अनेक हास्पीटल मे वेंटिलेटर मशीन के अभाव के कारण अनेक लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा रहा है । ऐसे मे मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों की मुश्किलें और बढ़ रही है जब उन्हें या उनके परिवार को वेंटिलेटर मशीन सही समय पर उपलब्ध नही होती । ऐसे मे लोग अपने जनप्रतिनिधि की और बड़ी अपेक्षा से देखते है, शायद ऐसे कुछ कम ही सांसद/विधायक है भारत मे जो जनता का सही से दर्द समझते हो ।



आॅल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के औरंगाबाद, महाराष्ट्र के सांसद इम्तियाज जलिल ने अपने सांसद निधी से औरंगाबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल को 5 वेंटिलेटर मशीने उपलब्ध कराए है । उनके इस काम को हर समाज़ के अंदर से तारीफ मिल रही है । अनेकों सांसदों ने अपना निधि, 1 करोड ₹ पीएम केअर फंड को डोनेट किया था लेकिन उन्होंने यह पैसा पीएम केअर फंड को ना देकर, इस पैसे से अपने ही शहर के अस्पतालों को सुधारने की बात की थी और यह 5 मशीने देकर अपना कार्य पुरा किया । इस वक्त औरंगाबाद के घाटी अस्पताल के सभी डाँक्टर और सांसद इम्तियाज जलिल भी उपस्थित थे ।



इम्तियाज जलिल के ऐसे कार्य को देखकर जनता पिछले सांसदों ने निधी किस तरह से खर्च किया उसका हिसाब जानना चाह रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद् आपकी राय महत्वपूर्ण है ।

और नया पुराने