प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास वैश्विक दृष्टिकोण नही है : राहुल गाँधी


● प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास वैश्विक दृष्टिकोण नही है : राहुल गाँधी


राहुल गाँधी ने वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है के नरेंद्र मोदी की वजह से चीन भारत मे खुसा है । सोशल मीडिया के उपर उन्होंने सत्य का सफर नाम से एक धारावाहिक चालु किया है, इसमे वह लगातार केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना बना रहे है ।

चीन से मानसिक मजबूती से निपटना होगा, अगर हमारी स्थिति मजबूत होगी तभी हम काम कर पाएंगे और जो चाहिए वह हांसिल कर पाएंगे । आज जरूरत है के हम सब भारतीय एक विचार पर चले, एक वैश्विक दृष्टिकोण को अपनाए, लेकिन हम भारतीय ही रोज झगड़ते बैठते है ।

उन्होंने कहा है के, मेरा काम विपक्ष का है, उनपर दबाव बनाकर उनसे काम लेने का है, उनसे सवाल पुछने का है । मै दावे से कहता हुं के उनके पास उनका कोई दृष्टिकोण नही है ।


--------------------------------------------------


● कोरोना के कारण चुनाव भी स्थगित !

कोरोना वायरस की वजह से हमारी रूटीन जिंदगी काफी हद तक बिगड़ चुकी है । चाहे हमारे धार्मिक कार्यक्रम हो या छात्रों की परीक्षाएं और स्कुल/कालेज खुलने का समय हो सब बिखर गया है ।

इसी बिच चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस की वजह से कहीं राज्यों के होने वाले उपचुनावों को 07 सितंबर तक स्थगित कर दिया है । जिसमे थिरुवोट्टियू (तमिलनाडु), चावड़ा (केरल), वाल्मीकि नगर (बिहार), सिबनगर (आसाम) बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), और
आगर (मध्यप्रदेश), के निर्वाचन क्षेत्र शामिल है ।

चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है के, इनमे से कुछ क्षेत्रों मे बाढ़ जैसी स्थिति बेहद गंभीर है और कुछ क्षेत्रों मे कोरोना का प्रकोप बहोत बढ़ चुका है, ऐसे हालात मे चुनाव कराना ठिक नही है । 


( आप खबर कैसी लगीं और आप इस बारे मे क्या सोचते है आप हमे कमेंट कर जरूर बताएं )

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद् आपकी राय महत्वपूर्ण है ।

और नया पुराने