मै डोनाल्ड ट्रंप नही हुं - उद्धव ठाकरे

मै डोनाल्ड ट्रंप नही हुं - उद्धव ठाकरे


शिवसेना के मुखपत्र सामना को दिए हुए साक्षात्कार मे शिवसेना प्रवक्ता तथा राज्यसभा सांसद संजय राऊत से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा के मै डोनाल्ड ट्रंप नही हुं, मै अपने लोगों की तकलीफ़ नही देख सकता । उद्धव ठाकरे का यह साक्षात्कार दो विभागों मे जल्द ही प्रकाशित होगा । उन्होंने कहा है के जरूरत के मुताबिक लाॅकडाउन के अंदर सावधानी से लोगों को छुट दी जा रही है ।

मंदिर के राजनीति हो रही है - शिवसेना मुखपत्र सामना

शिवसेना के मुखपत्र सामना मे यह कहा गया है के एक तरफ अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी है और दुसरी तरफ मंदिर खोला जा रहा है, ऐसी सरकार की दोहरी नीति है ।
महाराष्ट्र के बीजेपी नेता महाराष्ट्र मे मंदिरों को खोलने के लिए कह रहे है, दुसरी तरफ जम्मू-कश्मीर मे बीजेपी का याने केंद्र का शासन है, वहाँ कोरोना की वजह से अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई, फिर वहाँ ऐसे क्यों नही सोचते ऐसी टिप्पणी सामना मे की गई ।

राम मंदिर निर्माण से हो जाएगा कोरोना का विनाश : प्रोटेम स्वीकर मध्य प्रदेश

भारत की कोरोना वायरस के संक्रमण के स्थिति से हम सब अच्छी तरह से वाकिफ़ है इसी बीच मध्य प्रदेश के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है । शर्मा ने कहा के जैसे ही राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा वैसे ही कोरोना महामारी का अंत होना चालु हो जाएगा ।

खडे बोल के अनुसार, पुरी दुनिया के लोग जो वैक्सीन का इंतजार कर रहे है, कुछ मुल्क तो इस वैक्सीन के बनने पर अरबों रुपयों को खर्च कर रहे है, यह सब बंद कर कर पुरी दुनिया को मंदिर के निर्माण जितने जल्द हो सके उतने जल्द कर देना चाहिए । यह सब लोग बेकार मे ही अपना पैसा और वक्त खर्च कर रहे थे ।

भावना, आस्था प्रत्येक की होती है, इतना भी अंधविश्वास नही होना चाहिए जिससे पहले से ही परेशान जनता और परेशान हो ।

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद् आपकी राय महत्वपूर्ण है ।

और नया पुराने