इम्तियाज जलिल ने पीएम के अयोध्या दौरे पर किए तिखे सवाल

इम्तियाज जलिल ने पीएम के अयोध्या दौरे पर किए तिखे सवाल 



आॅल इंडिया मजलिश-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमिन के औरंगाबाद, महाराष्ट्र से सांसद इम्तियाज जलिल ने प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे पर सवाल उठाए है । उनका कहना है के सब के लिए कानुन बराबर होना चाहिए, फिर उसमे देश के प्रधानमंत्री भी शामिल हो । अभी मुसलमानों की पवित्र बकरीद ईद काफी नजदीक आ चुकी है, ऐसे अनेक राज्यों ने इस ईद के चलते कुछ नियमावली तैयार की है, कोरोना संक्रमण की वजह से ईद पर जो बड़ी मात्रा मे जानवरों की खरिद-फरोख्त होती है उसपर अनेक राज्यों मे उन बाजारों पर बंदिशे लगा दी गई है ।

उनका कहना है के मुसलमानों पर बंदिशे लगाई जा रही है लेकिन प्रधानमंत्री पर इसका कोई प्रतिबंध नही है । वैसा हुआ तो मुसलमानों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इसकी इजाज़त दी जाए ।


बाल ठाकरे के स्मारक की जगह बने अस्पताल : सांसद इम्तियाज जलील

आॅल इंडिया मजलिश-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमिन के औरंगाबाद, महाराष्ट्र से सांसद इम्तियाज जलिल ने सिडको, औरंगाबाद मे बाल ठाकरे के नाम पर स्मारक की जगह एक भव्य अस्पताल बनाने की मांग की है । सिडको मे बहोत दिनो से शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का एक भव्य स्मारक बनाने की मांग शिवसैनिक बहोत दिनों से कर रहे थे । पिछली सरकार ने भी बीजेपी के नेता स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे और बाल ठाकरे का स्मारक बनाने को हरि झंडी दिखाई थी लेकीन कुछ कारण वश यह हो न सका ।
लेकिन तब भी महानगर पालिका का हो या कोई भी सभा AIMIM की तरफ से औरंगाबाद के अंदर उन्हीं के नाम पर स्मारक की जगह अस्पताल बनाने को इम्तियाज जलिल जोर दे रहे है ।


एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद् आपकी राय महत्वपूर्ण है ।

और नया पुराने