कंगना राणावत का अवेध दफ्तर BMC की और से तोड़ा गया, कंगना ने ट्विटर के माध्यम से उगला जहर

कंगना राणावत का अवेध दफ्तर BMC की और से तोड़ा गया, कंगना ने ट्विटर के माध्यम से उगला जहर






आज मुंबई स्थित कंगना राणावत के अवेध दफ्तर पर चली BMC की JCB !


कंगना राणावत ने उसके बाद ट्विटर पर अपनी भड़ास निकालते हुए सांप्रदायिक और विवादित ट्विट किए । BMC के टिम को बाबर की सेना तक कह दिया, फिरसे मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से कर दी । बौखलाई हुई कंगना महाराष्ट्र सरकार और उसके गुंडे ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रही है ।

BMC की तरफ से कंगना राणावत स्टॅाप वर्क़ आर्डर का नोटीस भी दिया गया था । कंगना राणावत को BMC की तरफ से उस अवेध निर्माण को परमिशन दिए हुए कागजात की कापी दिखाने को कही गई थी लेकीन कंगना राणावत के वकील वह कापी दिखाने मे नाकाम रहे है ।




कंगना राणावत की और किए गए जहरिले और विवादित ट्विट आप देख सकते है :







महाराष्ट्र बीजेपी की तरफ से इसे बदले की कार्रवाई कहा गया है लेकिन कंगना राणावत के विवादित टिप्पणीयों पर महाराष्ट्र बीजेपी के नेता, समर्थक चुप्पी साधे हुए है । अगर कोई उर्दू निम वाला यही कह देता तो अबतक हंगामा हो रहा होता । कंगना राणावत के इस ट्विट को लेकर महाराष्ट्र के जनता मे कंगना के खिलाफ़ गुस्सा देखने को मिल रहा है ।



BMC की कार्रवाई करते हुए कुछ फोटोज :















[अन्य महत्वपूर्ण खबरों का नोटीफिकेशन पाने के लिए, खडे बोल न्यूज़ वेबसाइट की सदस्यता जरूर लें । ]




एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद् आपकी राय महत्वपूर्ण है ।

और नया पुराने