चुनाव अपडेट ● LIVE ELECTION RESULTS SHORT HEADLINE

 ■ पाँच राज्यों के इलेक्शन रिजल्ट की सटीक जानकारी ■




बेहतर रिजल्ट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहिए :



||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||

□  अपडेट □ 

||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||


● प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी है । कहा की, केंद्र की तरफ से हर संभव मदत की  जाएगी ।


● पश्चिम बंगाल के हार का बहोत बड़ा सदमा कंगना रनौत को पहुँचा है । पश्चिम बंगाल के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है । हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने ज़हर ही उगला है । हिंदू-मुस्लिम वाला साम्प्रदायिक ट्वीट किया है । खिसियाई कंगना ने पश्चिम बंगाल की तुलना कश्मीर से कर दी । उन्होंने लिखा,

”बांग्लादेशी और रोहिंग्या ममता की सबसे बड़ी ताकत हैं… जैसे ट्रेंड नजर आ रहे हैं उससे लगता है कि अब वहां हिंदू बहुमत में नहीं बचे हैं. आंकड़ों के मुताबिक बंगाली मुस्लिम भारत में सबसे ज्यादा गरीब और वंचित हैं, अच्छी बात है एक और कश्मीर बन रहा है…”

साभार : द लल्लनटाॅप



● केंद्र के तमाम कोशिशों के बावजूद जो जीत मिली है वह, बंगाल और बंगाल के लोगों की है ।

- ममता बनर्जी 

¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤

● रायजोर दल के प्रमुख और RTI कार्यकर्ता अखिल गोगोई (Akhil Gogoi) ने शिवसागर सीट पर जीत दर्ज की है । गोगोई को संशोधित नागरिकता कानून (CAA) विरोधी हिंसक प्रदर्शनों में कथित भूमिका के लिए दिसंबर 2019 में गिरफ्तार किया गया था । फिलहाल वह जेल में बंद हैं । उन्हें UAPA के तहत अरेस्ट किया गया था ।

(Source : NDTV INDIA),  07: 21 PM


● जीत के बाद ममता बनर्जी 'कालीघाट मंदिर' दर्शन के लिए जाएंगी ।


● अभी तक वोटों की काउंटिंग चल रही है । यह स्पष्ट हुआ है कि असम में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी । जनता ने मजबूत कदम उठाया है । जनता के सहयोग की वजह से यह सब संभव हो रहा है ।

-  असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल 


● हम चुनाव हारे है लेकिन हिम्मत नहीं हारी है और ना ही मनोबल खोया है । इन चुनाव नतीजों के बाद पार्टी विश्लेषण करेगी । जो कमियां रह गई हैं भविष्य में उस पर गंभीरता से काम करेंगे । हम इन चुनाव परिणामों को विनम्रता से स्वीकार करते हैं ।

-  रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस 


● पश्चिम बंगाल में काँग्रेस और लेफ्ट खाता भी नही खोल पाए है ।

¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤

● ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से हराया ।

04:32 PM

● पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस प्रचंड जित की और बढ़ चुकी है ।


● भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी ।


● पश्चिम बंगाल की हाॅट सीट नंदीग्राम का सस्पेंस और भी बढ़ता जा रहा है । अभी ममता बनर्जी यहाँ से 1200 वोट से आगे चल रही है । जो की अभी 4000 वोटों की लीड उन्हें मिली थी ।


● 5 राज्यों के चुनाव के जो नतीजे आए हैं, वो कांग्रेस के लिए बेहद निराशाजनक हैं। मुख्य बात यह है कि पिछले 2 साल से हमारे पास कोई पूर्णकालिक अध्यक्ष भी नहीं है। इस चुनाव से निराश होने की बजाय गलतियों को दूर करने की दिशा में बढ़ा जाए ।

-  कांग्रेस नेता संजय निरुपम


¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤

●  ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी को पछाड़ कर 4000 वोटों सें आगे निकल गई है ।

(04:04 PM)

● पुडुचेरी विधानसभा चुनाव में भाजपा, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम और ऑल इंडिया एन.आर.कांग्रेस ने एक-एक सीट जीती ।

(Source : ANI | 02:20 PM)

●  ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी को पछाड़ कर आगे निकल गई है ।


● बीजेपी नेताओं के अपमानजनक कटाक्ष "दीदी औ दीदी" को पश्चिम बंगाल की जनता मुंहतोड़ जवाब दीया ।

- अखिलेश यादव ( पुर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश )



● चुनाव आयोग के मुताबिक असम विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर भाजपा, 26 सीटों पर कांग्रेस, 11 सीटों पर ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट और 11 सीटों पर असम गण परिषद आगे चल रही है । 

(01:25 PM)



¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤

● केरल में सरकार बनाने के लिए 71 सीटों की जरूरत है । वहां कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया 93+ सीटों पर बढ़त बनाए हुए है ।

● असम में सरकार बनाने के लिए 64 सीटों की जरूरत है । वहां बीजेपी 76+ सीटों पर बढ़त बनाए हुए है ।

● तमिलनाडु में सरकार स्थापित करने के लिए 118 सीटों की जरूरत है । वहां डीएमके (DMK) 142 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है ।

● पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने के लिए 148 सीटों की जरूरत है । वहां तृणमूल कांग्रेस 208+ सीटों पर बढ़त बनाए हुए है ।

(01:12 PM)

(Source : oneindia )


● पश्चिम बंगाल में TMC, असम में बीजेपी, केरल में लेफ़्ट तो तमिलानडु में DMK रुझानों में आगे चल रहे है ।

(12:54 PM )

¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤


● काँग्रेस : सभी राज्यों में काँग्रेस के लिए निराशाजनक माहौल रुझानों मे दिख रहा है ।

● आसाम में बीजेपी 90+ सीटों पर बढ़त बनाए हुए है ।

● पश्चिम बंगाल में टीएमसी (TMC) 200 का आंकड़ा रुझानों में पार करती दिख रही है ।

● तमिलनाडु में डीएमके (DMK) के अध्यक्ष एम. के. स्टालिन कोलाथुर विधानसभा सीट से आगे चल रहे । और उनकी पार्टी तमिलनाडु में 138+ सीटों पर बढ़त बनाए हुए है ।

● केरल विधानसभा चुनाव में कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया 90+ सीटों पर बढ़त बनाए हुए है ।



¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤

● तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में 99 सीटों पर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम और 81 सीटों पर ऑल इंडिया अन्‍ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम आगे चल रही है । 


● केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो टॉलीगंज सिट से पिछे चल रहे है । अरूप विश्वास-TMC__8673,
बाबुल सुप्रियो-BJP___4161

● बीजेपी के बड़े नेता जो सांसद थे, जिन्हें पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में उतारा गया था, वह बुरी तरह से पिछे चल रहे है ।



● इस बार राउंड काफी ज़्यादा है इसलिए अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, शाम तक ही स्थिति स्पष्ट होगी। वहां(नंदीग्राम) भाजपा जीतेगी और ममता जी हारेंगी ।

-  कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा 

●  असम विधानसभा चुनाव में अभी 37 सीटों पर भाजपा, 11 सीटों पर कांग्रेस और 9 सीटों पर असम गण परिषद आगे चल रही है ।
Source : ANI


¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤

● पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ही सत्ता स्थापित करेंगी ।
- शिवसेना नेता संजय राऊत 

● पश्चिम बंगाल में शुरुआती रुझानों में ममता बनर्जी नंदीग्राम विधानसभा सीट से सुवेंदु अधिकारी से तकरीबन 8000 वोटों से पिछे चल रही है । ( EVM + पोस्टल वोट्स म )

● पश्चिम बंगाल में शुरुआती रुझानों में टीएमसी आगे चल रही है ।

TMC : 191+, BJP : 96+, CONG : 5+

● पश्चिम बंगाल में लेफ्ट 5+ सीटों पर अपनी बढत बनाए हुए है । ( लेफ्ट को पश्चिम बंगाल में झटका !)

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद् आपकी राय महत्वपूर्ण है ।