राम मंदिर का फैसला सबूतों पर नही भावनाओ के आधार पर हुआ : प्रकाश आंबेडकर

राम मंदिर का फैसला सबूतों पर नही भावनाओ के आधार पर हुआ : प्रकाश आंबेडकर

             photo credit : Tv9Marathi.com


भारतरत्न डाँक्टर बाबा साहब आंबेडकर के पोते तथा बहुजन वंचित आघाडी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने दावा किया है के राम मंदिर का फैसला सबुत और फैक्ट पर ना होकर भावनाओं के आधार पर दिया गया है । इस फैसले की वजह से पुरी दुनिया का भारत की तरफ देखने का नजरिया बदल गया है, लोग शक की नजर से भारत की तरफ देखते है ।

कोर्ट ने इस विषय पर ज्ञाय देने की बजाय एक रास्ता निकालने की कोशिश की है । कोर्ट अगर यह साफ कहती के हम सिधा राम मंदिर की पक्ष मे कोर्ट फैसला दे रही है तो यह अच्छा रहता लेकिन सबुत और फैक्ट को अनदेखा कर भावनाओं के आधार पर फैसला दिया गया ।

उन्होंने आगे कहा के अनेक इतिहासकारों ने यह बताया है के अयोध्या यह बौद्ध समाज़ का शहर हुआ करता था, अयोध्या बौद्धों का आध्यात्मिक और ज्ञान लेने का यह एक केंद्र हुआ करता था । उन्होंने वैदिक धर्म मानने वालों पर यह आरोप लगाया के वह दूसरे मजहब के इबादतगाहों को तोड़कर अपनी इबादतगाह बना रहे है ।



एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद् आपकी राय महत्वपूर्ण है ।

और नया पुराने