राम मंदिर भुमी पुजन का कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए होना चाहिए : उद्धव ठाकरे

अयोध्या जाने के बजाए ई- भुमी पुजन करना चाहिए : उद्धव ठाकरे

राम मंदिर भुमी पुजन के आयोजकों के मुताबिक़, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर भुमी पुजन के कार्यक्रम मे भाग ले रहे हैं, ऐसे मे जो विपक्षी दल है वह इस बात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहे है ।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार को नसीहत दी है के अयोध्या जाने के बजाए, वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए ई- भुमी पुजन करना चाहिए । उन्होंने कहा के यह कोई सामान्य मंदिर नही है और साथ ही पुरे देश मे कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है । ऐसे मे हम कोरोना से लड़ रहे है और साथ ही सभी धार्मिक कार्यक्रम पर पाबंदी है । मै तो राम मंदिर भूमि पुजन को जा सकता हुं लेकिन उन लाखों राम भक्तों का क्या जो इसमे हिस्सा नही लेंगे । इसलिए राम मंदिर भुुुुुमी पुजन का कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए होना चाहिए ऐसा उन्होंने कहा है ।


इसी बारे मे औरंगाबाद महाराष्ट्र से सांसद इम्तियाज जलिल और हुसेन दलवाई ने भी इस विषय मे प्रधानमंत्री की आलोचना की थी तब उन्हें मिडिया से लेकर अनेक लोगों ने उनके इस बात का विरोध किया था ।

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद् आपकी राय महत्वपूर्ण है ।

और नया पुराने