चिकित्सा संबंधी खरीद के नाम पर उत्तर प्रदेश मे बड़ा घोटाला : आम आदमी पार्टी

चिकित्सा संबंधी खरीद के नाम पर उत्तर प्रदेश मे बड़ा घोटाला : आम आदमी पार्टी 


                      Photo credit : jagran



आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरव भारद्वाज ने दावा किया के उत्तर प्रदेश अनेक जगहों पर चिकित्सा संबंधी सामग्रियों के कीमतों मे 300% - 500% की वृद्धि कर कर उत्तर प्रदेश मे बड़ा घोटाला किया जा रहा है ।

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरव भारद्वाज के अनुसार उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर थर्मामीटर  ऑक्सीमीटर की कीमतों में 500% तक वृद्धि कर बड़ा घोटाला किया जा रहा है । उन्होंने इसकी स्वतंत्र जांच की मांग की है ।




आपकी हिफाज़त आप खुद करिए फिलहाल प्रधानमंत्री मोर के साथ व्यस्त है : राहुल गाँधी


काँग्रेस नेता राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री की आलोचना करते हुए ट्विटर पर कुछ ट्विट किए । उसमे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना की । उन्होंने अपने ट्विट मे कहा के, आत्मनिर्भर बनिए प्रधानमंत्री फिलहाल मोर के साथ व्यस्त है । एक व्यक्ति के अहंकार की वजह से कोरोना वायरस के संक्रमण के केसेस 50 लाख के पार हो जाएंगे । यह अनियोजित लाॅकडाउन का नतीजा है ।


मोदी सरकार नहीं जानती कि लॉकडाउन में कितने प्रवासी मज़दूर मरे और कितनी नौकरियाँ गयीं ।

तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई ?
हाँ मगर दुख है सरकार पे असर ना हुई,
उनका मरना देखा ज़माने ने,
एक मोदी सरकार है जिसे ख़बर ना हुई ।

(राहुल गाँधी द्वारा किया गया ट्विट)




[अन्य महत्वपूर्ण खबरों का नोटीफिकेशन पाने के लिए, खडे बोल न्यूज़ वेबसाइट की सदस्यता जरूर लें । ]

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद् आपकी राय महत्वपूर्ण है ।

और नया पुराने