इन राज्यों मे है कोरोना वायरस की वजह से बुरे हाल

इन राज्यों मे है कोरोना वायरस की वजह से बुरे हाल !

                photo credit : पंजाब केसरी

कोरोना वायरस का प्रकोप पुरे दुनियाभर मे शुरू है । भारत के कुछ मुख्य राज्यों में इसका प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है । लाॅकडाउन की वजह से करोबार पर भी उसका गंभीर असर पड़ा है । भारत के कुछ राज्यों मे कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, उसको कंट्रोल मे रखने के लिए राज्य सरकारें कड़ी मेहनत कर रही है, लेकिन दिन ब दिन हालात बदतर होते जा रहे है । मिडिया रिपोर्ट्स अनुसार बहोत से राज्यों मे सरकार की तरफ से दि गई गाइडलाइन का लोग सही से पालन नही कर रहे है, सोशल डिस्टेंसिंग की लोग मार्केट और अन्य जगहों पर धज्जियां उडा रहे है । 

आज मिलीं जानकारी अनुसार पुरे भारत पिछ्ले 24 घंटों मे 64531 कोरोना वायरस से संक्रमित केसेस पाए गए है, जिनमे तक़रीबन 1100 लोगों की मृत्यु हो चुकी है । भारत मे कोरोना वायरस संक्रमण के 2767273 केसेस हो चुके है जिनमे तक़रीबन 53000 हजार लोगों की मृत्यु हो चुकी है । 20 लाख से अधिक लोग कोविड-19 वायरस से ठिक हो चुके है और भारत मे 676 514 सक्रिय मामले है ।

अफवाहों का बाजार :

कोरोना वायरस को लेकर अबतक पुर्ण रूप से स्टडी नहीं हुई है, इसलिए जनता मे जानकारी का अभाव है । कोरोना वायरस को लेकर अनेक अफवाहों का बाजार लगा हुआ है उसकी वजह से जनता गुमराह हो रही है । सरकार को कोरोना वायरस को लेकर और जागरूकता फैलाने की जरूरत है ।

फेसबुक मामले को लेकर प्रियंका, राहुल गाँधी सख़्त, जानिए पुरा मामला ।

इन राज्यों के लिए है मुश्किलें :

उत्तर प्रदेश, बिहार, आसाम, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल मे कोरोना वायरस का प्रकोप और बढ़ने का अंदाजा है । इन राज्यों मे कोरोना वायरस के टेस्ट को लेकर अभाव था लेकिन वक़्त के साथ तेज़ी से कोविड-19 की टेस्टिंग हो रही है इसलिए कोरोना वायरस के केसेस ज्यादा आ रहे है, ऐसा जानकारों का मानना है ।

• आंध्र प्रदेश मे भी कोरोना वायरस से संक्रमण के केसेस 3 लाख से अधिक हो चुके है ।

• तमिलनाडु मे कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या तक़रीबन 3.5 लाख हो चुकी है ।

एक रिपोर्ट अनुसार भारत मे हर मिनट को कोरोना संक्रमण के 45 मामले दर्ज किए गए और एक घंटे मे 46 लोगों की मौतें हो चुकी है ।

महाराष्ट्र मे कोरोना के बुरे हालात : 

महाराष्ट्र मे कोरोना वायरस का प्रसार अब गांवों तक हो चुका है । बहोत ही तेजी से कोविड-19 के मामले सामने आ रहे है । महाराष्ट्र मे कोरोना वायरस से संक्रमण की संख्या 6 लाख से भी ज्यादा हो चुकी है । यह आंकड़ा कोरोना वायरस से दुनिया मे सबसे ज्यादा प्रभावित छठें क्रम वाले देश से भी ज्यादा हो चुकी है । 

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद् आपकी राय महत्वपूर्ण है ।

और नया पुराने